प्रयागराज। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रेल प्रशासन ने कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया है।
उक्त जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने देते हुए बताया है कि निरस्त होने वाली गाड़ियों में गाड़ी सं. 82502 नयी दिल्ली-लखनऊ, 01701 जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस, 01702 हरिद्वार-जबलपुर एक्सप्रेस, 01707 जबलपुर-अटारी, 01708 अटारी-जबलपुर, 01709 जबलपुर-अटारी, 01710 अटारी-जबलपुर, 09809 कोटा-निजामुद्दीन लखनऊ, 09810 निजामुद्दीन-कोटा, 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर, 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन, 12279 झांसी-नयी दिल्ली, 12280 नयी दिल्ली-झांसी, 12281 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली, 12282 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर, 12401 कोटा- देहरादून, 12402 देहरादून-कोटा, 12419 लखनऊ-नयी दिल्ली, 12420 नयी दिल्ली-लखनऊ, 12571 गोरखपुर-आनंद विहार ट., 12572 आनंद विहार ट.- गोरखपुर, 12595 गोरखपुर-आनंद विहार ट., 12596 आनंद विहार ट.-गोरखपुर, 15705 कटिहार-दिल्ली, 15706 दिल्ली-कटिहार, 15955 डिब्रूगढ़-दिल्ली, 15956 दिल्ली-डिब्रूगढ़, 19663 इंदौर-खजुराहो, 19664 खजुराहो-इंदौर, 22987 अजमेर -आगरा फोर्ट, 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर, 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज ट., 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.-पटना, 82401-82403 वाराणसी-इंदौर, 82402-82404 इंदौर-वाराणसी गाड़ियां 31 मार्च तक के लिए निरस्त कर दी गयी है। इसी प्रकार गाड़ी सं. 82501 लखनऊ-नयी दिल्ली 30 मार्च तक निरस्त रहेगी।