प्रयागराज। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी अफवाह फैलाने के मामले में बुधवार दोपहर नैनी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोरोना उलंघन एवं आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नैनी के गजिया जहांगीराबाद निवासी मसूद आलम पुत्र मोइनुद्दीन है। उक्त आरोपी ने अपने वाट्शप मोबाइल से सोशल मीडिया में सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौतों का छुपाया जा रहा है। उसने पचास हजार लोगों की मौत होने की फर्जी एवं मनगढ़न्त वायरल किया था। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों ने पुलिस से सम्पर्क किया और अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए नैनी पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही तत्काल क्षेत्राधिकारी करछना एवं इंस्पेक्टर नैनी ने उसके खिलाफ फर्जी अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज करने एवं उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। हालांकि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जाएगा।