कोरोना काल में बॉलीवुड के सितारों ने सावधानी के साथ मनाई गणेश चतुर्थी, घर में ही किया विसर्जन

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, करन जौहर, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी और बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों ने 10 दिनों का गणेश उत्सव त्योहार शनिवार को आरंभ होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही, उनसे कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह साझा किया।सलमान खान ने हर साल की तरह गणेश भगवान की मूर्ति को स्थापित किया और उसका विसर्जन किया। सलमान खान के घर उनकी बहन अर्पिता और पति अयुष्मान शर्मा भी थे। सलमान के घर इस बार लाल रंग की गणपति बप्पा की खूबसूरत मूर्ति आयी थी। सलमान सहित परिनार के सदस्यों ने घर में ही बप्पा का विसर्जन किया।शिल्पा शेट्टी बप्पा की बहुत बड़ी भक्त है। शिल्पा गणेश चतुर्थी के उत्सव को काफी भूम धाम से मनाती है। शिल्पा शेट्टी ने भी गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जन को अपने परिवार के साथ मिल कर कियां।

Related posts

Leave a Comment