कोरांव बिधान सभा मे विनय सोनकर लगातार कर रहे पीडीए चौपाल

 द्वाराधार्मिक उनमाद फैला कर सम्बिधान खत्म करना चाहती हैं सरकार –राजेश पाण्डेय
प्रयागराज।जैसा कि आप सभी को मालूम है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जनचौपाल कार्यक्रम चल रहा है।इसी क्रम में ब्रिह्सपतिवार को विधानसभा 265 कोरांव के सेक्टर पवारी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय सोनकर के नेतृत्व में जन चौपाल लगाई गई।जिसमें दलित पिछड़े समाज के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के विचारों को रखते हुए राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव के द्वारा पीडीए जनचौपाल कि सराहना करते हुए क्षेत्रीय मूदे पर प्रकाश डाला गया।वहीं पंचायत में मुख्य अतिथि के रुप में जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी आज हमारे समाज को धार्मिक उनमाद फैला कर भटकाने का काम कर रही है उनका मनसूबा जनता का ध्यान भटकाकर संविधान खत्म करने का है। लेकिन हमारे पीडीए के जननायक व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उनके मनसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिलासचिव दिनेश पटेल ने सरकार पर बडा हमला करते कहा कि आज नौजवान रोजगार के भटक रहे है वहीं किसान सरकार कि गलत नितियों से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं यही नहीं रुके उन्होंने ने कहा मौजूदा सरकार दलितों को जाति पांत में बांटकर लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। लेकिन अब हम लोगों को पीडीए के बैनर तले एक होकर सामन्तवादीयों के मनसूबे को विफल करना है। इसी क्रम में पिडीए जनचौपाल के आयोक विनय सोनकर ने कहा कि आज मौजूदा सरकार सरकारी तंत्र को प्राइवेट कर उद्योग पतियों को बढाने का काम कर सम्बिधान खत्म कर राजतंत्र लाना चाहती हैं लेकिन हम सब को एक होकर आगामी आने वाले चूनाव मे समाजवादी पार्टी को जिता कर इनके मनूसूबे को फेल करना है  उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री राम प्रजापति सेक्टर प्रभारी रामसून्दर बिन्द, सन्तलाल शर्मा, ननकू बिन्द नागेंद्र सिंह चौहान मूबारक अली राकेश मिश्रा, रोहित बिन्द, मंगला कोल, अशोक विद्यार्थी, चन्द्रमणी कुसवाहा, शंकर सिंह चौहान,राजेंद्र प्रसाद बिन्द रामदूलार सिंह पन्ना लाल बिन्द राम अधार बिन्द आदि  सैकड़ों जन मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment