कोतवाली पुलिस व SOG नगर की संयुक्त टीम द्वारा नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह के 10 अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा, 03 पाउच तथाकथित प्लेटलेट्स, बिक्री से प्राप्त 01 लाख 02 हजार रुपये नकद, 03 दो पहिया वाहन व 13 मोबाइल फोन बरामद
प्रयागराज। डेंगू बीमारी के फलस्वरूप प्लेटलेट्स की बढ़ी हुई मांग के दृष्टिगत मरीज एवं तीमारदारों को गलत ढंग से मनमानी कीमत पर प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह के सम्बन्ध में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमर सिंह रघुवंशी व SOG प्रभारी राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कोतवाली व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  दिनांक 21.10.2022 को 10 अभियुक्तों को एसआरएन मर्चरी के पिछले गेट के निकट गोबर गली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा, 03 पाउच तथाकथित संदिग्ध प्लेटलेट्स, नकली प्लेटलेट्स की बिक्री से प्राप्त 01 लाख 102 हजार रुपये नकद, 03 दो पहिया वाहन व 13 मोबाइल फोन बरामद किये गये। अभियुक्तों से बरामद प्लाज्मा व कथित प्लेटलेट्स को विस्तृत जांच हेतु लैबोरेटरी भेजा गया है। पूछताछ विवरण:
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग निर्धारित शुल्क पर ब्लड बैंक से प्लाज्मा खरीदते हैं जिसमें लगभग 350 ml प्लाज्मा रहता है। खाली पाउच व नकली रैपर की व्यवस्था करके 50-50 ml प्लाज्मा पाउच में रखकर प्लेटलेट्स बताते हुये जरूरतमंद लोगों को 3000 से 5000 रुपये प्रति पाउच यूनिट की कीमत में बेचते थे। यह लोग विगत काफी समय से मरीज के कई तीमारदारों को प्लाज्मा से तैयार कथित प्लेटलेट्स बेचने का काम कर रहे हैं। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोगों का एक गैंग है जिसमें अभियुक्त सरफराज ग्लोबल लैब में काम करता है। गैंग के कुछ सदस्य विभिन्न अस्पतालों से ऐसे मरीजों की जानकारी एकत्रित करते थे जिन्हें प्लेटलेट्स की आवश्यकता हो तथा अन्य सदस्य तीमारदारों को विश्वास में लेकर स्वयं को ब्लड बैंक का स्टाफ बताकर प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने की बात करते थे तथा योजनाबद्ध तरीके से स्वयं द्वारा प्लाज्मा से तैयार कथित प्लेटलेट्स मरीज के तीमारदारों को मनमाने दामों पर बेच देते थे। अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. प्रदीप कुमार पटेल पुत्र राधेश्याम निवासी देवरिया कला थाना करना प्रयागराज 2. योगेश्वर सिंह पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह ग्राम गड़ा थाना कोरांव प्रयागराज 3. प्रवीण पटेल पुत्र जीत नारायण पटेल ग्राम दक्षिण थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर 4. विकास पटेल पुत्र विनय पटेल ग्राम घूमर मैना थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर 5. अभिषेक पटेल पुत्र संतोष ग्राम पूरा लोकल थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर
6. सरफराज पुत्र मंजूर अंसारी निवासी घर में महालिया थाना माइल जनपद देवरिया
7. दिलीप शुक्ला पुत्र गुलाब चंद्र शुक्ला ग्राम गजाधरपुर थाना कोरांव प्रयागराज
8. सुनील पांडे पुत्र कमला शंकर पांडे ग्राम लीलापुर खुर्द थाना सराय इनायत प्रयागराज 9. दिलीप पटेल पुत्र शिव बरन सिंह ग्राम घटवासन आई थाना करना प्रयागराज 10. राघवेंद्र सिंह उर्फ राहुल पटेल पुत्र लखेश्वरी प्रसाद सिंह ग्राम गढ़ा थाना सोरांव प्रयागराज
पंजीकृत अभियोगः
मु0अ0सं0 253/2022 धारा 419/420/467/468/471/274/275/34 भादवि एवं धारा 18(A/C) 27 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:
अमर सिंह रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, राजेश उपाध्याय प्रभारी SOG, प्रभारी SOG नगर उ0नि0 आशीष कुमार, अनि) संजय गुप्ता, उ0 नि तारिक अहमद, उ0नि मेराज, उ0नि कुलदीप उपाध्याय, हे0 का0 नितेश मिश्रा, हे0का0 दिनेश सिंह, हे0का0 रमेश पटेल, का0 राकेश दूबे, का0अंगद गिरि, का0 पियूष बाजपेई, का0सुशील कुमार, का0 धर्मेन्द्र, का0 अखिलेश राय, का0 मनीष सिंह, का0 राघवेन्द्र सिंह, का0अतुल कुमार का0 चालक मनोज सिंह, हे0 का0 अनिल विश्वकर्मा, का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अरविन्द सिंह, का0 पुष्पेन्द्र सिंह, हे0का0 चालक संजय सिंह, हे0का0 जियाउद्दीन खा

Related posts

Leave a Comment