आशुतोष बेस्ट बैट्समैन, मोनू बेस्ट बालर एवं मैन ऑफ दि मैच
खेल संवाददाता
प्रयागराज। मोनू कुमार की अचूक गेंदबाजी (7-0-16-5) की बदौलत विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने फतेहपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम को 54 रन से हराकर तीन मैचों की वीबीपीएस क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली।
वीबीपीएस मैदान पर शुक्रवार को खेले गए तीसरे एवं अंतिम मैच में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 34 ओवर में 214 रन (आशु पांडेय 67, अमित सिंह 45, अभिषेक सिंह 20, तुषार पटेल व अभिषेक पाल तीन-तीन, आशुतोष दो विकेट) बनाये।
जवाब में फतेहपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 34.1 ओवर में 159 रन (आकर्षित खत्री 46, आशुतोष 23, अभिषेक पाल 20, मोनू कुमार 5/16, आशु पांडेय 2/21) पर सिमट गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश श्रीवास्तव विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं विशेष पुरस्कार तथा हॉस्टल वार्डन बृजेश सिंह ने व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित किये। मोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा फतेहपुर के आशुतोष को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। इस मौके पर आलोक सिंह, मनोज कुमार, राजन पाल, अभिषेक कुमार, विपिन पाल, बृजेश यादव आदि मौजूद थे।