कैसे मैं तुम सब से करवाऊ खुद का परीचय , ना कोई शक्ल मेरी ना कोई सूरत हैं ना इस जग में मेरी कोई मूरत हैं हर रूप रंग हर जीव को यहाँ यारो मेरी जरूरत , मैं पूरक हु हर काया का हर जीव को मेरी जरूरत हैं, ,,,,,,2 ना अंग मेरा ना रंग मेरा पर हर जीव से है संघ मेरा, जो सांस की डोरी टूट गई तो सारी दुनियादारी छुटगई अब तुम्ही बताओ मैं कौसे करवाऊ इस जग से मेरा परीचय,,,,,2 मैं किस्सो में हु मैं हु कहानी में मैं जल थल और जिन्दगानी में मैं हर पल हर एक जीव के संघ हरता हु उनकी सांसो में , पर जिसे भी देखो इस जग में हर कोई मुझसे पूछ रहा मेरा परीचय,,,,,,,2 मुझसे ही सब का परीचय हैं पर मुझसे ही मेरा परीचय पूछ रहे,इस जग में मैं सब से परीचित हु, मैं किसी से नही अपरिचित हु , पर बड़ा गजब तब लगता हैं जब कोई मुझसे ही पूछता हैं मेरा परीचय,,,,,,2 कभी कई दशक कभी गिनती के दिन कभी पल दो पल हैं मेरा परीचय , जल थल पवन प्रकृति के संघ पल पल जीवन मेरा परीचय , सब कुछ मैंने बता दिया तो अब आप कभी मत पूछना मुझसे आख़िर क्या हैं मेरा परीचय,,,,,,,2 कवी : रमेश हरीशंकर तिवारी ( रसिक बनारसी )

आशुतोष बेस्ट बैट्समैन, मोनू बेस्ट बालर एवं मैन ऑफ दि मैच

खेल संवाददाता

प्रयागराज। मोनू कुमार की अचूक गेंदबाजी (7-0-16-5) की बदौलत विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने फतेहपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम को 54 रन से हराकर तीन मैचों की वीबीपीएस क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली।
वीबीपीएस मैदान पर शुक्रवार को खेले गए तीसरे एवं अंतिम मैच में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 34 ओवर में 214 रन (आशु पांडेय 67, अमित सिंह 45, अभिषेक सिंह 20, तुषार पटेल व अभिषेक पाल तीन-तीन, आशुतोष दो विकेट) बनाये।
जवाब में फतेहपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 34.1 ओवर में 159 रन (आकर्षित खत्री 46, आशुतोष 23, अभिषेक पाल 20, मोनू कुमार 5/16, आशु पांडेय 2/21) पर सिमट गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश श्रीवास्तव विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं विशेष पुरस्कार तथा हॉस्टल वार्डन बृजेश सिंह ने व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित किये। मोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा फतेहपुर के आशुतोष को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। इस मौके पर आलोक सिंह, मनोज कुमार, राजन पाल, अभिषेक कुमार, विपिन पाल, बृजेश यादव आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment