कैमरे के सामने रो पड़ीं चारू असोपा

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पिछले कुछ वक्त से लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। चारू असोपा की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी और शादी के कुछ ही वक्त बाद से उनकी जिंदगी में उठापटक चल रही है। अब एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई और राज खोले हैं। बातचीत में चारू ने बताया कि उनके पति राजीव उनके साथ कैसे बिहेव किया करते थे।

चारू असोपा ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि उनके पति की एक आदत है कि जब भी कोई टेंस सिचुएशन होती है तो वह उस पर बात करने की बजाए चुपचाप उठकर चले जाते हैं और फिर उनकी कोई खोज-खबर नहीं रहती। चारू असोपा ने इस इंटरव्यू में अपने अतीत के तमाम पन्ने खोले और इस बारे में बातें करते हुए वह काफी भावुक हो गईं।

बिना बताए 3 महीने तक रहे गायब
चारू असोपा अपने अतीत के बारे में बताते हुए रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार राजीव की इस आदत का अहसास तब हुआ जब लॉकडाउन के वक्त वह पहली बार बिना बताए तीन महीने के लिए गायब हो गए। चारू ने बताया कि वह उस वक्त बहुत ज्यादा अकेली पड़ गई थीं। चारू असोपा ने बताया कि उनके पति ने हर जगह से उन्हें ब्लॉक कर दिया था।

Related posts

Leave a Comment