कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनता से संवाद कर सरकार की योजनाओं के फीडबैंक से रूबरू हु

प्रयागराज 24 नवंबर,2021।उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को विधानसभा शहर पश्चिमी में जनसंवाद कर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के फीडबैक जनता ने रूबरू कराया।
            सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश श्रीवास्तव के आवास राजरूपपुर पहुँचे जनसंवाद किया तदुपरांत कौशलेंद्र श्रीवास्तव के पुत्र रौनक श्रीवास्तव के विवाह उपरांत शुभ आशीर्वाद देने हेतु आवास पर मुलाकात किया।जानकारी मिलने पर प्रकाश तिवारी जी के पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु उनके आवास जाकर सांत्वना दिया।फिर आशीष श्रीवास्तव से भेंट के बाद सैन्य अधिकारियों से एनओसी दिलाकर लाल बाग कॉलोनी,राजरूपपुर,गैस गोदाम वाली गली की सड़क का निर्माण कराया गया जिसका निरीक्षणकर तत्काल पूरा करने का अधिकारियों को निर्देशित किया। यहाँ से निकलकर पवन पुंडीर एडवोकेट और बलराम पूर्व ग्राम प्रधान के आवास पर ग्राम देवघाट शिष्टाचार भेंट कर जनता के बीच यूपी सरकार की योजनाओं के विषय में चर्चा किया।रवि प्रकाश श्रीवास्तव के आवास साई धाम अपार्टमेंट राजरूपपुर एवं गोपाल श्रीवास्तव एडवोकेट के आवास पर भेंट के उपरांत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,खुल्दाबाद में  रमेश साहू के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों से जनसंवाद किया जहाँ पर व्यापारियों योगी सरकार के कार्यो की प्रशंसा किया और व्यापारियों ने कहा कि योगी सरकार में व्यापारियों के हिंतो में समय समय पर सराहनीय कदम उठाएं है।पहले व्यापारियों से अधिकारी वर्ग मिलना पसंद नही करते थे न ही सुनते थे अब तो व्यापारियों के साथ कमिश्नर और जिलाधिकारी बराबर संवाद हो रहे है।उद्योग क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को तत्परता के साथ निस्तारण हो रहा है।

Related posts

Leave a Comment