कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के पहल पर चौड़ीकरण मार्ग स्वीकृति मिली

प्रयागराज 23 जनवरी,2020।कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रयागराज विधानसभा शहर पश्चिमी में खुल्दाबाद में स्थित यूनानी मेडिकल कॉलेज की बाउंड्री
वाल के बगल से बस्ती पर जाने वाले प्रमुख मार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए पिछले 30-35 सालों से संघर्षरत वार्ड वासियों ने विगत माह में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को ज्ञापन पत्र दिया था जिस पर नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर जनहित में चौड़ीकरण कराने का आग्रह किया।जिस पर उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवगत कराया कि चौड़ीकरण हेतु यूनानी मेडिकल कॉलेज की तरफ लगभग 141 मीटर लंबाई कालेज की बाउंड्री प्राधिकरण की अवस्थापना विकास निधि से शिफ्टिंग व पुनः निर्माण हेतु लगभग धनराशि 9.40 लाख रुपए की स्वीकृति हो गई है।जो जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर गली को चौड़ीकरण कराया जाएगा।
              काला डांडा, करेली,भावापुर, निहालपुर, बेनीगंज वार्डवासियों को चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने की खबर मिलते ही खुशियों से झूम उठे।सभी ने एक स्वर से कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह को बधाई देते आभार व्यक्त किया।
             बधाई देने वाले प्रमुख रूप से डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता,बाबूलाल मौर्या, दुर्गेश नंदिनी, मीना शर्मा, पूनम शुक्ला, प्रदीप पाण्डेय,कृर्ति शर्मा,आशुतोष कुशवाहा, लल्लू लाल कुशवाहा,डॉ के एम लाल,सुनील शर्मा,त्रिभुवन साहू,विकास सिंह,धीरज कुशवाहा आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment