के.वी.के. शुआट्स, प्रयागराज में बकरी पालन प्रशिक्षण समपन्न

नैनी, प्रयागराज।
के.वी.के. शुआट्स, प्रयागराज में 5 दिवसीय बकरी पालन कार्यक्रम का समपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0विश्वरूप मेहरा प्रो.वी.सी. शुआट्स प्रशासन ने किया उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि जिस के पास जमीन नही है वो खेती के साथ साथ बकरी पालन कर सकतें हे। निदेशक प्रसार डा0 प्रवीण चरन ने प्रशिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय के कार्यो और प्रसार निदेशालय के अधीन 7 जिलों के कृषि से सम्बन्धित कार्यो के बारे में किसानो को अवगत कराया। निदेशक शोध डा0एस.डी.मेकार्टी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सही कहा था कि बकरी गरीब की गाय है और बकरी पालन के बारें विस्तृत चर्चा की। के.वी.के. प्रभारी डा0मुकेश पी.मसीह ने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यो के बारे में कृषकों को बताया कि किस तरह से किसान यहॉ से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आय को दुगना कर रहें है। प्रशिक्षण समन्वयक डा0 सुबोध यादव ने बकरी पालन में होने वाली बिमारियों का देशी उपचार बताया। एन.एस.एस. के सत्यम केसरी ने पौधरोपण कार्यक्रम के अन्तगर्त के.वी.के. के प्रागंण में सभी अतिथियों व किसानों से पौध रोपण कराया तथा साथ ही साथ पौध वितरण भी किया। इस कार्यक्रम में प्रो.डा0 नीरज पाण्ेड, प्रो.डा0 रमेश पाण्डे, डा0रामपाल सिंह, डा0 आन्नद सिंह, पशुचिकित्सक डा0के.के.सचान, डा0मंगल पाण्डे, डा0मनोज शुकला, डा0जेम्स, लघुउघोग के आशीष आदि ने किसानों को बकरी पालन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। प्रोग्राम सहायक एस.पी. सिंह ने बकरी पालन यूनिट का प्रक्षेत्र भ्रमण कराया। अन्त में किसानों को विषय साहित्य व प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस कार्यक्रम में 60 पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डा0निमिषा नटराजन द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment