के.बी.एम.कॉलेज ने जीता वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच.

म्योहॉल कॉम्प्लेक्स में वॉलीबाल खेल के प्रयाग खेल महोत्सव-2024 का हुआ आगाज।◆
प्रयागराज: ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज करैलबाग,प्रयागराज द्वारा आयोजित ” प्रयाग खेल महोत्सव-2024 ” के पांचवे दिन म्योहॉल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड पर वॉलीबाल के बालक व बालिका वर्ग के मैच संपन्न हुए। वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों से कुल 26 टीमों के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता के सभी मैच नेशनल फेडरेशन के नियमों के तहत खेले गए। वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक डॉ.उदय प्रताप सिंह ने फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की और सभी बालक व बालिका वर्ग की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने मुख्य अतिथि डॉ.उदय प्रताप सिंह जी,निदेशक को बैच लगाकर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच के.वी.एम.कॉलेज और आर.सी.एम.एम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें के.बी.एम.कॉलेज ने आर.सी.एम.एम पब्लिक स्कूल को 25 – 20 व 25 – 17 अंको से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, फूलचंद गुप्ता, मुकेश शुक्ला, आर.पी.राय, प्रभाकर चौबे, विकास बाल्मीकि, असफाक अहमद, संतोष भास्कर व रवि वर्मा आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के खेले गए बालक वर्ग के प्रथम चक्र के अन्य मैचों में जी.आई.सी. प्रयागराज ने आर.एस.ग्लोबल स्कूल को, अग्रसेन इंटर कॉलेज ने सेंट पीटर्स स्कूल को, जीनियस पब्लिक स्कूल ने टैगोर पब्लिक स्कूल को, शंकर लाल पब्लिक स्कूल ने महावीर पब्लिक स्कूल को, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने रुद्र प्रयाग विद्या मंदिर को, एल.डी.सी.पब्लिक स्कूल ने एम.पी.वी.एम.गंगा गुरूकुलम स्कूल को, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को, एम.टी.एस.स्कूल ने देव प्रयागराज स्कूल एंड कॉलेज को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरे चक्र के खेले गए बालक वर्ग के मैचों में के.बी.एम.इंटर कॉलेज ने जी.आई.सी.प्रयागराज को 25 – 21 व 25 – 19 अंको से, जीनियस पब्लिक स्कूल ने अग्रसेन इंटर कॉलेज को 25 – 18 व 25 – 22 अंको से, शंकर लाल इंटर कॉलेज ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को 25 – 14  व 25 – 17 अंकों से, एल.डी.सी. पब्लिक स्कूल ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल को 25 – 23 व 25 – 21 अंकों से आर.सी.एम पब्लिक स्कूल ने सेंट पीटर्स पब्लिक स्कूल को 25 – 15 और 25 – 18 अंकों से तथा एम.टी.एस.पब्लिक स्कूल ने एम.वी.कॉन्वेंट स्कूल को 25 – 23 व 25 – 21 अंकों से हराकर विजेता हुई और अगले चक्र में प्रवेश की। वहीं बालिका वर्ग के खेले गए मैचों में केंद्रीय विद्यालय ने गुरु महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज को 25 – 20 व 25 – 22 अंको से, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने रमा देवी बालिका इंटर कॉलेज को 25 – 16 व 25 – 19 अंकों से हराया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के उपनिदेशक विनय प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गोविन्दराव, निवेश कुमार, हिमांशु जायसवाल, सिद्धार्थ सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, उत्कल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें। अगले चक्र के सभी बालक व बालिका वर्ग के मैच आज प्रातः 10 बजे से म्योहॉल कॉम्प्लेक्स में खेले जायेगें।।

Related posts

Leave a Comment