पहले ही दिन 56सौ से उपर कायस्थ बने ट्रस्ट के सदस्य
===================
सदस्य बनने वालो ने कहाँ अध्यक्ष डाँ सुशील ने सदस्य बनने का सपना किया साकार
===================
नए सदस्यो को वोटिंग अधिकार समेत सभी सुविधाओ का लाभ मिलेगा-डाॅ सुशील सिन्हा
====================
प्रयागराज।
बिरोध और समथॅन के बीच आम कायस्थो 100 रू सदस्य बनाने अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा की मुहिम अब मेधा सदस्यता अभियान के रूप मे आज के पी कम्यूनिटी हाल मे शुरू हो गया ।
आज सुबह दस बजे से ही आम कायस्थो का सदस्यता फामॅ लेने और जमा करने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह शान पाच बजे तक जारी रहा । के पी कम्यूनिटी हाल मे सदस्यता फामॅ देने और जमा करने के कुल पांच स्टाल लगायी गयी थी इन सभी स्टालो पर सुबह से शाम तक लाइन लगी हुई थी । के पी कम्यूनिटी हाल मे मेले जैसा स्थिती बनी रही । नए बनने वाले सदस्यो मे उत्साह दिखी । इस सदस्यता अभियान के शुरूआत किया तथा पूरे दिन सदस्यता अभियान के देखरेख स्वमं ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा महामंत्री बीर कृष्ण श्रीवास्तव एम एलसी तथा पूवॅ अध्यक्ष डाॅ के पी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष निशीथ वमाॅ अजय श्रीवास्तव सुधाशुं श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष गोपी कृषण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष तथा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सदस्यता अभियान को संचालित कर रहे थे । सदस्यता फामॅ लेने वाले तथा जमा करने वाले प्रयागराज के अलावा प्रयागराज के आस पास जनपदो से भी कायस्थ सदस्य बनने के पी कम्यूनिटी हाल पहुँचे । के पी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष तथा सदस्यता प्रभारी अरूण श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शाम पाच बजे तक कुल 56सौ से उपर सदस्यता फामॅ विभिन्न स्टालो से दिया जा चुका जो कल भी मेघा सदस्यता अभियान सुबह दस बजे से शाम शाम पांच बजे तक जारी रहेगा ।
वही दूसरी ओर सदस्यता अभियान के पहले दिन आम कायस्थो के उमडी जन सैलाब से उत्साहित ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने कहाँ कि 100 मे बनने वाले सभी सदस्यो को वोटिंग अधिकार के साथ साथ सभी सुविधाओ का लाभ मिलेगा ।
इस अवसर पर नए सदस्यो को अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा महामंत्री बीर कृषण श्रीवास्तव एम एलसी तथा पूवॅ अध्यक्ष डाॅ के पी श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधाशुं श्रीवास्तव उपाध्यक्ष तथा सदस्यता प्रभारी अरूण श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव मिडीया प्रभारी तथा अमित कुमार श्रीवास्तव प्रशासन प्रभारी के पी ट्रस्ट लखनऊ आदि ने नए सदस्यो बधाई दी ।