केसर विद्यापीठ में पढ़ाई स्मार्ट क्लास के माध्यम से

प्रयागराज । चौक क्षेत्र मोहल्ले में स्थित 1938 से संचालित केसर विद्यापीठ में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया । 1942 में प्रेसिडेंट रहे एडवोकेट राम प्रसाद गुप्ता की स्मृति में उनके सुपुत्र डा0 प्रताप चंद्र गुप्ता ( न्यूरो सर्जन) अमेरिका निवासी, ने स्मार्ट क्लास के लिए पूर्णतया डोनेशन दिया।इस अवसर पर जस्टिस सूर्य प्रकाश केसरवानी ने उद्घाटन किया। हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया।कोविड वैक्सीन भी लगाया गया।लगभग 250 लोगो ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया और वैक्सीन लगवाई।इस अवसर पर केसर विद्यापीठ के सभी पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। एडवोकेट राम प्रसाद गुप्ता के परिवार से उनके सुपौत्र अशोक कुमार गुप्ता ( इनके सुपुत्र अभिषेक गुप्ता मीडिया जगत से), सुपौत्री आशा गुप्ता (इनके पुत्र रितेश ), भांजे राजेश सपत्नी प्रभा (लखनऊ से ) सम्मानित किए गए।

Related posts

Leave a Comment