केवल छह घंटे में चित्रकूट से पहुंचेंगे दिल्ली, सीएम योगी ने समझाया बुंदेलखंड में कौन-कौन सी योजनाओं पर हो रहा काम

यूपी को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिल गई है। पीएम मोदी ने बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे की सौगात दी है। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी ने भी डबल इंजन की सरकार में हो रहे विकास कार्यों को समझाया। इस दौरान सीएम योगी ने बुंदलेखंड में चल रहीं यूपी सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नया आयाम प्रदान करेगा। यह बुंदेलखंड के विकास की धुरी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जालौन प्रदेश का पहला जिला हो गया है, जहां 100 फीसदी लोगों को घरौनी उपलब्ध करा दी गई है। प्रधानमंत्री ने ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की परिकल्पना पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो दिशा दिखाई है, उत्तर प्रदेश उसे स्वीकार कर आगे बढ़ रहा है। अर्जुन सहायक परियोजना समेत कई परियोजना शुरू हुई हैं। दशकों से प्रतीक्षा कर रहे बुंदेलखंड में हर घर नल परियोजना को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अब चित्रकूट से दिल्ली की दूरी मात्र छह से साढ़े छह घंटे में पूरी हो जाएगी। योगी ने कहा कि यूपी सरकार हर क्षेत्र का विकास कर रही है। जबकि पिछली सरकारों में कुछ इलाकों में ही विकास का पहिया घूमता था। वर्ष 2014 के बाद बुंदेलखंड में विकास, जन सुविधा का लाभ मिलता दिखाई दे रहा है, जिसके लिए यहां के लोग आजादी के बाद से प्रतीक्षा कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे पूरे बुंदेलखंड को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगा। इससे सिर्फ राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ की राह आसान नहीं होगी बल्कि औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा और यहां से पलायन पूरी तरह रुक सकेगा। उत्तर प्रदेश अब भारत के सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे वाला प्रदेश बन गया है।

25 वर्षों तक नहीं आने वाली अब दूसरी सरकारः केशव

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी के हृदय में पूरा भारत बसता है, जिसमें बुंदेलखंड का विशेष स्थान है। यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड की भाग्यरेखा है, जो उसे विकास के नए रास्ते पर ले जाएगा। अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अगले 25 वर्षों तक उत्तर प्रदेश में कोई दूसरी सरकार आने वाली नहीं है। अब एक्सप्रेस-वे बनते रहेंगे और डबल इंजन सरकार विकास के नित नए आयाम तक पहुंचाती रहेगी। बुंदेलखंड को पिछली सरकारों ने पानी के लिए तरसाया है और इस सरकार में उन्हें घर, बिजली, पानी सब मिल रहा है। 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से 75 से अधिक सीटें जिताकर मोदी सरकार तीसरी बार बनवानी है। जलशक्ति मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों में सिर्फ बकरीद व ईद पर ही 24 घंटे बिजली मिलती थी। मगर योगी सरकार में बकरीद और नवरात्र दोनों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। पिछली सरकारें कांवड़ यात्रा पर रोक लगाती थीं और इस सरकार में कांवड़ियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं। 70 साल बाद देश को कोई ऐसा नेता मिला है, जो देश को बांधने का काम कर रहा है। अब गरीब महिला भी कहती है कि मोदी उसका बेटा है, जो घर दे रहा है, भोजन दे रहा है और देश को विकास की राह पर ले जा रहा है। पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड के साथ भेदभाव किया और उसे नजरअंदाज कर पिछड़ा बना दिया। मगर ये एक्सप्रेसवे तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ाएगा। औद्योगिक मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा कि अब प्रदेश की पहचान माफियावाद, परिवारवाद या भ्रष्टाचार से नहीं बल्कि एक्सप्रेस-वे से होती है। देश की बागडोर परम तपस्वी नरेंद्र मोदी के हाथ में है, जो दुनिया में देश की अलग पहचान के लिए दिन-रात काम कर रहा है। पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड को उपेक्षित रखा। केंद्र से योजना का पैसा लेने के बाद भी विकास नहीं किया। निरंतर प्रयास ये एक्सप्रेस-वे सिर्फ 28 माह में पूरा हो गया, जिससे 1132 करोड़ की बचत हुई है। इस एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड में विकास के साथ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2024 की आमद का ये ऐलान है मोदी को फिर लाने को हिंदुस्तान बेताब है।

Related posts

Leave a Comment