केपी कॉलेज में अंतर्जनपदीय कला उत्सव प्रतियोगिता धूमधाम से संपन्न

प्रयागराज। जनपदीय कला उत्सव प्रतियोगिता  का आयोजन के पी इन्टर कालेज में किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज  पी एन सिंह ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक  धर्मेंद्र कुमार सिंह  तथा राजकीय बा. इंटर कॉलेज मुगारी करछना की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योत्सना सिंह उपस्थित थी ।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों प्रतिभागियों का स्वागत संयोजक प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने तथा संचालन खेल प्रवक्ता  उमेश खरे ने किया । प्रतियोगिता लोक नृत्य, पारम्परिक लोक गीत, शास्त्रीय गीत एकल अभिनय तथा चित्रकला व मूर्ति कला प्रतियोगिता एवं स्थानीय खेल खिलौने संपन्न हुई  । मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया ।
     डी.ए वी कालेज के कला प्रवक्ता व राज्य ललित कला अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य  रवीन्द्र कुशवाहा, आर्यकन्या इंटर कालेज की कला प्रवक्ता अनुपमा श्रीवास्तव ,विद्यावती दरबारी बालिका इन्टर कालेज की संगीत अध्यापिका निर्मल रीता, एवं सीमा यादव,एवं के पी इन्टर कालेज प्रयागराज के संगीत अध्यापक  सोमनाथ बरन एवं कला अध्यापक  शर्मेन्द्र यादव ने निर्णायक के दायित्व का निर्वाह किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र  देकर सम्मानित किया गया ।

Related posts

Leave a Comment