केपी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभा का आयोजन किया

प्रयागराज   ।  मुख्य अतिथि  किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी  ने बुधवार को अपने उद्बोधन में कहा कि जानकारी के अभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान का उद्देश्य नही समझ पा रहा है । कुछ लोग दुष्प्रचार कर मतदाताओ को दिग्भ्रमित करने में सफल हो रहे हैं और मतदाता अपने मत की कीमत  पेसे में लगा रहे हैं । चुनाव में मतो की खरीद बिक्री खुलेआम देखी जा सकती है ।मतदाताओ को जाति,नस्ल , भाषा , धर्म आदि के नाम पर तोड़ कर कुछ लोग सत्ता की सीढी चढ़ रहे हैं।कुछ बाहुबली अपनी ताकत और बहुबल से मतदाता को डराकर मत लेने में सफल हो रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए खतरा है । उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से कहा कि देश हित मे सभी को अपना मतदान अवश्य करना चाहिये। उन्होंने छात्रों और समस्त स्टाफ को अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया । विशिष्ट अतिथि किन्नर अखाड़ा के सदस्य महंत वैष्णव गिरि ने भी निष्पक्ष मतदान हेतु छात्रों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा  देश हित मे मतदान करने की सभी को शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन  दिनेश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे ने किया इस अवसर पर सुदीप कुमार , राकेश कुमार , ओपी सिंह, फातिमा बानो ,रामप्यारे मौर्य ,डॉ. रिंकू बसु पूर्णिमा निरखी तथा समस्त शिक्षक कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment