केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ

9 साल-सेवा सुशासन प्रचार वाहन को जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कौशाम्बी । सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा 9 साल-सेवा सुशासन और गरीब कल्याण व कारगिल विजय दिवस पर दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 25 व 26 जुलाई को भवन्स मेहता स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरवारी कौशांबी परिसर में किया जायेगा। इस दौरान “9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण” पर चित्र प्रदर्शनी लगायी जाएगी। “9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण”प्रचार वाहन को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर द्वारा आज अपने कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सिराथू जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान ब्यूरो की ओर से डा0 लाल जी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व प्रचार के तहत विभिन्न चौराहे, व सार्वजनिक स्थल पर प्रचार वाहन, बैनर, स्टीकर व हैण्डबिल के माध्यम से मुख्य कार्यक्रम में आने की अपील की गयी।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डा लाल जी ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम  और प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता द्वारा संयुक्त रूप से 25 जुलाई को पूर्वाह्न 11.30 बजे किया जायेगा। ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक राम मूरत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चित्र प्रर्दषनी, विभिन्न प्रतियोगिताएं जादू, संगोष्ठी, व्याख्यान व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है जो आमजनता के लिय खुली रहेगी।

Related posts

Leave a Comment