केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, में “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत वेबिनार का आयोजन

प्रयागराज।रेलवे बोर्ड के निर्देशन में “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” अभियान के तहत कोर एवं इसकी परियोजनाओं में 16/09/2022 से 02/10/2022 तक चल रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत  गरुवार  को केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज मे “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत में जन सामान्य की भागीदारी” शीर्षक पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें  शिव सिंह, Sr. DEnHM/NCR/PRYJ, डा॰ अनुराग यादव, Sr. DMO/NCR/PRYJ एवं  एस॰ के॰ द्विवेदी, DGM/CORE ने मुख्य रूप से अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबन्ध तथा सफाई व्यवस्था की सतत निगरानी पर विशेष बल दिया ।
इस वेबिनार में कोर के अधिकारी एवं कर्मचारी वक्ताओं द्वारा दिए गए व्याख्यान से लाभान्वित हुए तथा स्वच्छता अभियान के लिए अपनी ज़िम्मेदारी तथा कार्यस्थल और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई रखने तथा औरों को भी इस हेतु प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित हुए।

Related posts

Leave a Comment