केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने किया किया सी एफ सी का उद्घाटन

प्रयागराज।शुक्रवार को पंडिला महादेव स्थित मानव सेवा संस्थान के सामान्य सुविधा केंद्र सी एफ सी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा फिर उन्होंने वहा लगी प्रदर्शनी को देखा जिसमे टेरा कोटा, मिट्टी के बर्तन, आदि समेत तमाम उत्पाद लगाए गए थे उन्होंने सी एफ सी उद्योग का निरीक्षण कर सभी उपकरणों की जानकारी ली जिसमे पग मशीन, वाल मील, इलेक्ट्रिक चाक आदि की सराहना की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार लघु उद्योग, हस्त शिल्पियों के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं चला रही है उन्होने लखपति दीदी योजना की सराहना की ओर महिलाओं को मजबूत करने और सी एफ सी चालू करने के लिए प्रबंधक अशोक कुमार को बधाई भी दी
 कार्यक्रम में कई लोगो को सम्मानित किया गया जिसमे डिजाइन वर्क शाप में राम सिंह, क्रॉफ्ट में शबीना , को लाख की राशि सहित दर्जनों लोगों को पुरस्कार के रुप में सिलाई मशीन दी गई प्रदर्शनी मे कन्हैया लाल कटरा राम दुलार मिर्जापुर, राकेश कुमार प्रजापति, श्रीपति कोपा गंज मऊ, नितिन सैनी बुलंद शहर खुर्जा, सोहित कुमार निजामाबाद, अखिलेश कुमार गोरखपुर से अपने बनाएं उत्पादों को दिखाया  । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की जिसमे मंत्री ने कई बार उनको लखपति दीदी योजना के के फायदे बताए इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा गंगापार कविता पटेल, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अमृता राज, प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई अरविंद कुमार गौतम,थानाध्यक्ष फाफामऊ अश्वनी कुमार सिंह प्रधान महेन्द्र गिरी,महेंद्र गिरि, उमेश तिवारी, अनिल प्रजापति, राहुल चौधरी, गुड्डू राजा,राजू तिवारी,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment