केन्द्रीय चिकित्सालय में चल रहा UMID कार्ड बनाने का शिविर

सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारी करवा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

 

  प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में रेल कर्मचारियों (सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों) के लिये  11.05.2022 से UMID कार्ड बनाने के लिए कैम्प का संचालन केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में नियमित रूप से किया जा रहा है। अतः सभी सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों से अनुरोध हैं कि समय सुबह 8.30 से शाम 16.30 बजे तक केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में आकर अपना UMID कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराये ।

वांछित प्रपत्र :

1. कर्मचारी और सभी आश्रितों का फोटो

2. कर्मचारी का हस्ताक्षर

3. कर्मचारी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड

4. कर्मचारी की मेडिकल ID कार्ड, मेडिकल कार्ड न होने पर ऑफिस से प्रमाणित पास-घोषणा पत्र

5. सभी आश्रितों का आधार कार्ड

 

रिटायर्ड कर्मचारी के उम्मीद कार्ड बनने हेतु आवश्यक प्रपत्र

1. पी पी ओ (नया) की प्रति

2. रिटायर्ड कर्मचारी का हस्ताक्षर

3. लेटेस्ट पेंशन स्लिप (बैंक से जनरेटेड )

4. रिटायर्ड कर्मचारी एवं आश्रितों का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,

5. मेडिकल कार्ड

6. रिटायर्ड कर्मचारी एवं आश्रितों का फोटो

Related posts

Leave a Comment