केक काट कर मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

प्रयागराज । बहरिया पूरे विश्व में  फर्मासिस्टो द्वारा फर्मासिस्ट  दिवस को बडे ही  उत्साह से मनाया जाता है। इसी सिलसिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया प्रयागराज पर कार्यरत सभी फार्मासिस्टों नें विश्व फार्मासिस्ट दिवस को बड़े हर्ष उल्लास के साथ केक काटकर मनाया और कर्मचारीयों को केक व मिठाई खिलाकर एक दुसरे को बधाई दिया । इस अवसर पर चिकित्सा  अधिकारी डाक्टर आर के सिंह  स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी रमा शंकर यादव , डॉक्टर मयंक साहू  डॉक्टर शबाना रहमान,  फार्मासिस्ट धर्मेंद्र सिंह , फार्मासिस्ट वाचस्पति , फार्मासिस्ट मानिकचंद ,एवं स्टाफ नर्स अलका यादव, और अन्य ट्रेनीज फार्मासिस्ट और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे थे।

Related posts

Leave a Comment