केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाकर खास रिकार्ड अपने नाम किया

जोहानसबर्ग टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल विराट कोहली की जगह केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। केएल राहुल ने टास जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और खुद कप्तानी पारी भी खेली। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 133 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। केएल राहुल की ये पारी उनके लिए बेहद खास रही और एक शानदार रिकार्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 50 रन बनाने के बाद केएल राहुल बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपने डेब्यू टेस्ट इनिंग में अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने। केएल राहुल से पहले ऐसा कमाल अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज ने बतौर कप्तान नहीं किया था। इसके अलावा भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी डेब्यू टेस्ट इनिंग में सबसे बड़ी खेलने के मामले में केएल राहुल 8वें नंबर पर आ गए हैं।भारत की तरफ से कप्तान के तौर पर अपनी डेब्यू टेस्ट इनिंग में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड विजय हजारे के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 1951-52 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 164 रन की पारी खेली थी। वहीं इस मामले में सुनील गावस्कर दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 1975-76 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में साल 2014-15 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 रन की पारी खेली थी और वो इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

Related posts

Leave a Comment