रजिस्ट्रेशन के माध्यम से निःशुल्क ले सकते हैं विधिक सलाह
कौड़िहार।आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में टेली लॉ की ड्राइव पिछले कई सप्ताह से चलाई जा रही है जिसमें कानूनी सहायता चाहने वाले लोगों का vle द्वारा तुरंत पंजीकरण करके वकीलों द्वारा वीडियो कॉल फ़ोन कॉल के माध्यम से कानूनी सहायता दिलवाई जा रही है। अब 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर टेली लॉ की मेगा ड्राइव चलाई जाएगी । जिमसें टेली लॉ के स्टेट कॉर्डिनेटर वागीश सिंह ने कहा कि प्रदेश व जिले के सभी vle को 2 अक्टूबर के दिन स्लोगन लेखन,लोगो कॉम्पटीशन, कविता लेखन में भाग लेना है व ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद को कानूनी सहायता उपलब्ध करवानी है। उन्होंने ये भी कहा कि लोगों से संपर्क करिये उन्हें इसकी जानकारी दीजिये और इसकी फ़ोटो पोर्टल पर अपलोड करिये। टेली लॉ को हमे जन आंदोलन बनाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कौड़िहार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों में संपर्क किया गया। इस कार्यक्रम के प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा के आईटी प्रमुख ऋतुराज पांडेय जी, आईटी संयोजक पुनीत त्रिपाठी व मंडल उपाध्यक्ष जयराम पटेल समेत कई कार्यकर्ताओं ने साथ दिया। आपको बताते चलें कि टेली लॉ योजना भारत सरकार के न्याय विभाग व csc के द्वारा संचालित होने वाली योजना है जिसमे महिला,श्रमिक, 18 वर्ष से कम आयु के बालकों, जेल में बंद कैदी,sc, st व अन्य लोगों को निशुल्क सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिसके लिये व्यक्ति को नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर जाना होता है एक वैध दस्तावेज जैसे आधार कार्ड व एक मोबाइल नंबर के साथ । इसमें लाभार्थी का पंजीकरण करके वीडियो कॉल या फ़ोन कॉल के माध्यम से कानूनी सहायता दिलवा दी जाती है।