प्रयागराज । भारत सरकार द्वारा ब्रॉड गेज रूटों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को मिशन मोड में आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज की सिकंदराबाद परियोजना ने दक्षिण मध्य रेलवे के गुंटूर व गुंतकल मण्डल के नंद्याल-संजामला-यर्रगुंटला( 119.70 RKM) महत्वपूर्ण रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त 29.03.2022 को सीआरएस निरीक्षण का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।
विशाखापट्टनम-यर्रगुंटला रेल मार्ग का मिसींग लिंक नंद्याल-यर्रगुंटला रेल खण्ड था। नंद्याल-संजामला-यर्रगुंटला रेल खण्ड के विद्युतीकरण होने से विशाखापट्टनम-यर्रगुंटला रेल मार्ग अब पूर्णरूप से विद्युतीकृत हो गया है। जिससे कोयले की ढुलाई निर्बाध रूप से हो सकेगी। इस रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाडियाँ व माल गाडियाँ विद्युत इंजन द्वारा चल सकेंगी तथा नई EMU सवारी गाडियाँ भी इस रेल खण्ड पर अब चलायी जा सकेंगी।
इस खण्ड के विद्युतीकृत होने से आयातित ईंधन पर निर्भरता कम होगी जिससे भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और आम जनमास के यात्रा में लगने वाले समय में बचत होगी साथ ही उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा जिसका लाभ आम जन को होगा।
विद्युतीकरण के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण के लिए संकल्पित शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ भारतीय रेल को हरित रेल बनाने की राह पर केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज, अहम भूमिका निभा रहा है।
कोर के महाप्रबन्धक यशपा