प्रयागराज ।केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज में 28.03.2022 को राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक/कोर यशपाल सिंह ने की।
मुख्यन राजभाषा अधिकारी/कोर, मुदित भटनागर ने सभी का स्वा्गत करते हुए आशा व्यसक्ता की कि आज जो काव्य्य्य् की रसधार बहेगी उससे कोर में हिंदी प्रयोग-प्रसार की दिशा में सकारात्म्क ऊर्जा का प्रवाह होगा और हम सभी अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोक करने के लिए संकल्प बद्ध होंगे।
महाप्रबंधक ने अपने अध्यजक्षीय संबोधन में सभी पुरस्काेर विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि वे अपने काम-काज में हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें तथा विभिन्न पुरस्कार योजनाओं का लाभ उठाएँ जिससे कोर कार्यालय हिन्दी के प्रयोग-प्रसार में अग्रणी रहे।
इस अवसर पर भव्या कवि सम्मेहलन का भी आयोजन किया गया जिसमें मनमोहन मिश्र, प्रमोद द्विवेदी, भालचन्द्र त्रिपाठी तथा अमित शुक्लाा ने काव्यन पाठ किया। कवि सम्मे लन का संचालन राम किशोर तिवारी ने किया ।
महाप्रबंधक ने अपने कर-कमलों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कारर प्रदान किए। समारोह में कोर के मुख्यक प्रशासनिक अधिकारी, अरुण कुमार, वरिष्ठक उप महाप्रबंधक, वी.के.गर्ग, प्रमुख मुख्यं सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, एम.के.बेउरा, प्रमुख मुख्य, सामग्री प्रबंधक, हरीश गुप्ताप, प्रमुख मुख्यस कार्मिक अधिकारी, श्रीमती प्रमिला सिंह, वित्तर सलाहकार एवं मुख्यम लेखाधिकारी (भण्डार) डी.के.गुप्ता्, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्ता/रेसुब अखिलेश चन्द्राा तथा रीवो की अध्यखक्षा श्रीमती रचना सिंह एवं सदस्यारओं सहित संगठन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
समारोह का संचालन वरिष्ठर राजभाषा अधिकारी श्रीमती सुनीला यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन आर.के.शर्मा, उप मुख्यी राजभाषा अधिकारी ने किया।