कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

नैनी, प्रयागराज।
प्रसार निदेशालय शुअट्स प्रयागराज द्वारा ग्राम बजाही बत्तरिया, सिकन्दरा, सहसों, प्रयागराज में  कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम  का शुभारंभ करते हुए निदेशक प्रसार प्रवीण चरण ने सब्जियों एवं खाद्यान्न फासलों के बीज शोधन के महत्व एवं उपयोग को बताया, कहा कि बीज शोधन करने से फसल को बीज व मृदाजनित रोगों से बचाया जा सकता है। अधिक रसायनों का उपयोग अन्धाधुंध अविवेकपूर्ण तरीके से करते हैं जिससे कि मृदा उर्वक्ता स्तर में दिन-प्रतिदिन कमी होती जा रही है। डा० अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि किसान भाई अपना समूह बनाकर स्वयं बीज उत्पादन कर सकते हैं। शैलेन्द्र कुमार सिंह ने  मृदा परीक्षण के बारे में तकनीकी जानकारी दी।
उप कृषि सम्भागीय अधिकारी श्री शोनित मिश्रा ने कृषकों को श्रीअन्न योजना एवं उत्पादन तकनीक पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में कृषको को  अवगत कराया।

Related posts

Leave a Comment