कुवैत ने नमाज पर किया ऐसा ऐलान, सुनकर भारत के मुस्लिम भी चकरा जाएंगे। मुसलमान ज्यादा नमाज ना पढ़े यह फरमान जारी किया गया है। मुसलमानों के ज्यादा नमाज पढ़ने के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। इबादत पर पाबंदी लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। भारत के मुस्लिम यह खबर देखकर हैरान हो जाएंगे। यह हैरान करने वाला फरमान भारत, रूस, अमेरिका या चीन ने नहीं दिया। यह फैसला तो एक ताकतवर मुस्लिम देश ने सुनाया है। इस देश का नाम कुवैत है। कुवैत सरकार ने मस्जिदों में बढ़ती बिजली खपत और संभावित बिजली संकट को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत देश की सभी मस्जिदों में नमाज को छोटा करने और बिजली की बर्बादी को रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं निर्देश एक मुस्लिम देश ने दिए हैं तो मजाल है कि कोई बुद्धिजीवी या ठेकेदार कुछ बोल दे कुवैत की जनता भी वही करेगी जो सरकार ने कहा है।
वैसे आपको बता दें कि मुस्लिम देश जो चाहे वो आदेश दे देते हैं। वहां रहने वाले मुस्लिमों को वो मानना पड़ता है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर जैसे देशों में सड़क पर नमाज नहीं होती। हाइवे, सड़कों और बिल्डिंग्स के लिए मस्जिदों को शिफ्ट कर दिया जाता है। तजाकिस्तान जैसे देश में तो बुर्के और दाढ़ी पर बैन है। मगर जब बात भारत की आती है तो सारी परेशानियां भी खड़ी हो जाती हैं।