प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के हर सदस्य को अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। इससे पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही हमें ऑक्सीजन भी प्राप्त होगी।
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के जन्मदिन पर विश्वविद्यालय के निदेशकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई दी तथा उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। कुलपति को अपने बीच में उपस्थित देख विश्वविद्यालय परिवार प्रफुल्लित रहा।