लालगंज, प्रतापगढ़। पडोसी तहसील कुण्डा मे साथियो के उत्पीड़न को लेकर गुरूवार को भी दूसरे दिन यहां वकीलो ने गेट पर तालाबंदी कर न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओ के न्यायिक कामकाज के बहिष्कार व तालाबंदी को लेकर तहसील परिसर मे अफरातफरी का माहौल दिखा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र की अगुवाई मे सुबह वकीलो के भारी समूह ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मेन गेट पर ताला जड़ दिया। गेट पर तालाबंदी देख एसडीएम बीके प्रसाद तहसील के अन्य विभागीय कार्यालयो का निरीक्षण करने निकल गये। हालांकि एसडीएम के समझाने बुझाने पर दोपहर तहसील मे माहौल सामान्य हो सका। अध्यक्ष विकास मिश्र ने आमसभा के जरिये कहा है कि एसडीएम कुण्डा की कार्यशैली लगातार विवादित रहा करती है, ऐसे मे शासन द्वारा उन्हें स्थानान्तरित किया जाना चाहिए। सभा का संचालन महामंत्री आशीष तिवारी ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेश सरोज, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, हरिशंकर द्विवेदी, संदीप सिंह, अनिल महेश, दिनेश सिंह, विनोद मिश्र, विपिन शुक्ल, प्रवीण यादव, सुरेन्द्र सिंह, देशराज यादव, अजय शुक्ल गुडडू, रामलगन यादव, घनश्याम मिश्र, सुधाकर मिश्र, शिव नारायण शुक्ल, प्रमोद तिवारी, रामअंजोर तिवारी, प्रमोद सिंह, कौशलकिशोर शुक्ल, दिवाकर पाण्डेय, उमाशंकर मिश्र, राजेश तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...