ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 02 मई 2023, मंगलवार के दिन दोपहर 2 बजे शुक्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जो इस राशि में 30 मई 2023 तक मौजूद रहेंगे। बता दें कि शुक्र गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ेगा।
वृषभ राशि
शुक्र गोचर का शुभ प्रभाव वृषभ राशि के जातकों पड़ सकता है। इस दौरान धनवान बनने की इच्छा बढ़ेगी। साथ ही जातक अधिक मेहनत करेंगे। गोचर की अवधि में व्यापार और कार्यक्षेत्र में अधिक मुनाफा हो सकता है, साथ ही आय के नए स्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं। इसके साथ शुक्र गोचर के दौरान रचनात्मक और कलात्मक क्षेत्रों में भी जातक को सफलता मिलेगी। लंबे समय के निवेश के लिए भी यह समय अच्छा माना जा रहा है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर शुभ साबित होगा, इसके अच्छे संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान लेखन, पत्रकारिता अथवा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। सुख-सुविधाओं में भी बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। शुक्र गोचर की अवधि में तर्कशक्ति, विवेक, बुद्धि और ज्ञान के बलबूते पर मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आर्थिक उन्नति भी हो सकती है। कलात्मक प्रतिभा में भी निखार आएगा
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर फलदाई माना जा रहा है। इस दौरान नौकरी एवं व्यापार क्षेत्र में बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। व्यापार में भी विस्तार के संकेत मिल रहे हैं। वहीं नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं। जातक को इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। इसके साथ नौकरी या कारोबार के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है। बता दें कि उद्योग, खेल या विज्ञापन जैसे क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर शुभ माना जा रहा है। इस अवधि में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा, साथ ही मान-सम्मान में वृद्धि होगी। छात्र वर्ग को भी उनकी मेहनत के लिए सराहना प्राप्त हो सकती है। शुक्र गोचर की अवधि में लॉटरी या निवेश से अच्छा मुनाफा हो सकता है। व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी धन लाभ के योग बन रहे हैं।