प्रयागराज मंडल के मण्डल सभागार में मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल श्री हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में कमिश्नर प्रयागराज मंडल श्री विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में आगामी कुंभ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत रेल, रक्षा, आर वी एन एल एवं सिविल प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक आयोजित हुई।
रेल प्रशासन की ओर से बैठक का संचालन अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सामान्य श्री संजय सिंह ने किया| इस अवसर पर रेलवे, रक्षा, सिविल प्रशासन के अधिकारीगण सहित उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि कुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए हम सभी को सितंबर 2024 तक कुम्भ मेले से सम्बंधित सभी कार्य संपन्न कर लेने होंगे और इन बड़े कार्यों को पूर्ण करने के लिए हमे एक जुट हो कर एक टीम के रूप में कार्य करना होगा | इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने उपस्थित जिला प्रशासन के सभी अधिकारीयों को आश्वस्त किया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले सबसे बड़े मानव समागम कुंभ मेला में रेल प्रशासन से पूर्ण सहयोग मिलेगा। बैठक में कुम्भ 2025 हेतु बनने वाले ROB और RUB पर विशेष रूप से चर्चा हुई जिसमें लेवल क्रासिंग संख्या 34ए (छिवकी), 3 (बेगम बाजार ), 32, 424 (जसरा यार्ड), सुबेदारगंज में रोड ओवर ब्रिज, 17 (जिगना – मांडा ), 20 ( मांडा – उंचाडीह ), 29 (भीरपुर – करछना), 78/SPL (प्रयाग), फाफामऊ – प्रयाग के मध्य लेवल क्रासिंग संख्या 75/ए, 76/SPL (प्रयाग यार्ड) सहित अन्य बन रहे ROB/RUB की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई|
इसी क्रम में स्टेशन के संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण पर चर्चा करते हुए सुबेदारगंज स्टेशन एप्रोच रोड, नैनी स्टेशन रोड, छिवकी स्टेशन रोड, छिवकी स्टेशन से सी.ओ.डी मार्ग का निर्माण, सी ओ डी क्रासिंग तक सड़क के चौड़ीकरण, नैनी स्टेशन प्लेटफार्म स. 04 की ओर के संपर्क मार्ग, एफ.सी.आई रोड फ़्लाइओवर के नीचे का मार्ग, रामप्रिया रोड, निरंजन ब्रिज के चौड़ीकरण के चल रहे कार्यो की समीक्षा की गई| इसी क्रम में रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, छिवकी, सूबेदारगंज, प्रयाग स्टेशन, प्रयागराज संगम, फाफामऊ, झूसी एवं प्रयागराज स्टेशनों पर गैप एनालिसिस के लिए ज्वाइन टीम का गठन कर लिया गया है एवं जिलाधिकारी द्वारा अपनी ओर से शीघ्र नामांकन का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि कुंभ 2025 को देखते हुए शहर में बहुत से मॉडिफिकेशन और सुंदरीकरण के कार्य हो रहे हैं इसी क्रम में रेल प्रशासन द्वारा भी स्टेशन री डेवलपमेंट, यार्ड री मॉडलिंग जैसे बड़े कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है| इन कार्यों के साथ ही स्टेशन एवं उसके निकट के क्षेत्रो का सौन्दर्यीकरण भी कराया जा रहा है| उन्होंने यह भी कहा कि इतने बड़े मानव समागम की तैयारी के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा एवं किसी भी कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए एक साथ निर्णय लेने होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि कुम्भ मेले के दौरान रेलवे एवं सिविल की टीम के प्रमुख अंगों जिसमें रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, सिविल पुलिस एवं रेलवे के वाणिज्य कर्मियों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना होगा ताकि सूचना का आदान – प्रदान तीव्रता के साथ हो सके और पूरा संचालन बहुत ही सुगम तरीके से चल सके। इसी प्रकार से सिविल प्रशासन द्वारा नवाब युसूफ रोड जोकि स्टेशन और शहर के मध्य का एक बहुत ही प्रमुख रोड है का भी सुंदरीकरण होना चाहिए और किसी भी प्रकार के इनक्रोचमेंट से मुक्त होना चाहिए। प्रयागराज में आने वाले यात्रियों के लिए शहर का सबसे पहला इंप्रेशन स्टेशन से ही बनता है इसलिए यह आवश्यक है कि स्टेशन एवं उसके निकट के क्षेत्रों को पूर्ण रूप से विकसित एवं सुंदरीकरण किया जाए।
इस अवसर पर कमिश्नर प्रयागराज मंडल श्री विजय विश्वास पंत ने कहा की कुम्भ 2025 के सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाना हमारी प्राथमिकता है| उन्होंने आगे यह भी कहा की सभी विभागों के समन्वय रूप से कार्य करने से ही इन सभी कार्यों को समय से पूरा किया जा सकता है| उन्होंने चौफटका चार लेन आर ओ बी के नए एलाइनमेंट पर चर्चा करते हुए इसे दैनिक स्तर पर निगरानी करते हुए कुंभ से पहले पूरा करना सुनिश्चित करने की बात कही।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ इन्फ्रा , श्री नवीन प्रकाशउपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री अरविंद चौहान , कर्नल क्यू सब एरिया, महाप्रबंधक आर वी एन एल, महाप्रबंधक एनएच ए आई , सहित जलकल, ट्रैफिक, नगर निगम, पावर कार्पोरेशन, पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे|