कीडगंज बीच वाली शंकर लाल भार्गव मार्ग खोला गया

मार्ग खुलने से आवागमन को लेकर आम जनमानस एवं व्यापारियों को मिली बड़ी राहत -किरन जायसवाल
====================
==================
 प्रयागराज। भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक किरन जायसवाल के प्रयास से रेलवे के अधिकारियों के द्वारा कीडगंज बीच वाली शंकर लाल भार्गव मार्ग को खोला गया पार्षद किरन जायसवाल ने बताया कि लगभग 1 वर्षों से रेलवे ओवर ब्रिज डॉट पुल के मरम्मत को लेकर के यह मार्ग बंद किया गया था जिसके कारण आवागमन को लेकर आम जनता ,स्कूली बच्चों और स्थानीय व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और लगभग 3 महीने से विद्युत विभाग एवं रेलवे विभाग के आपसी गतिरोध के कारण मरम्मत का कार्य भी बंद हो गया था जो आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय व्यापारियों ,स्कूल के बच्चों और आम जनता के आवागमन की समस्या को लेकर शंकर लाल भार्गव मार्ग को खुलवाने के लिए केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय एवं डीआरएम को ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर  यातायात की समस्या से अवगत कराते हुए कीडगंज बीच वाली शंकर लाल भार्गव  को तुरंत खोलने की मांग की जिस पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय एवं डीआरएम ने यातायात की समस्या को देखते हुए रेलवे विभाग को इस पर तत्काल कार्यवाही का आदेश पारित करते हुए मार्ग को खुलवाया मार्ग खुलने पर पार्षद किरन जायसवाल ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय दयाराम एवं विद रेलवे विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार जताया और विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि कीडगंज भार्गव रोड रेलवे ओवरब्रिज डॉट पुल के पास सड़क पर विद्युत विभाग का केबिल वाला तार लटक रहा है जो आने जाने वालों के लिए दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकता है ऐसे में विद्युत विभाग केबिल वाला तार को तत्काल सही कराएं जिससे कि कोई दुर्घटना घटने ना पाए  भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कीडगंज शंकर लाल भार्गव मार्ग खुलने से आवागमन को लेकर आम जनता को एवं व्यापारियों को बड़ी राहत  मिली और स्थानीय लोगों ने मार्ग खुलने पर खुशी से मिठाई बांटी
        मिठाई बांटने वालों में विवेक अग्रवाल राजेश केसरवानी मोनू गुप्ता कल्लू हाथी राजा राम पांडे पंकज जायसवाल हीरा यादव रवि जायसवाल राजेश विश्वकर्मा आदि रहे

Related posts

Leave a Comment