वियना में चली ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता फिलहाल खत्म हो गई है। दोनों देशों के बीच इस वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहीं यूरोपीयन यूनियन की एनरिक मोरा ने ट्वीट कर कहा है कि अब वक्त दोनों देशों को फैसला लेने को है। अब कोई न एक्सपर्ट टाक होगी और न ही कोई फोर्मल बैठक ही होगी। ये वक्त है कि जब आने वाले कुछ दिनों के अंदर वियना वार्ता को खत्म करने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ इस बारे में कोई फैसला लें। अब बातचीत को विराम देने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा है कि वर्ष 2015 में हुई न्यूक्लियर डील को टूटने से बचाने के लिए अब केवल फैसला लेने की जरूरी है।मोरा ने ये ट्वीट इस वार्ता से ईरान के प्रमुख वार्ताकार अली बघेरी कानी के चले जाने के बाद किया है। मीडिया रिर्पोट में कहा गया है कि कानी वार्ता में हुए फैसलों पर अपने देश की सरकार से विचार विर्मश के लिए गए हैं। रिर्पोट में ये भी कहा गया है कि इसके बाद एक्सपर्ट एक बार फिर इस वार्ता के लिए बैठेंगे। दूसरी तरफ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन पास्की ने बताया है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश ईरान से न्यूक्लियर डील के काफी करीब हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ बिंदुओं पर अब भी सहमति नहीं बन सकी है। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो कौन से बिंदू हैं जिनपर अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...