किसान सम्मान निधि योजना के शुभारम्भ का शुआट्स केवीके में सीधा प्रसारण

प्रयागराज। कृषि विज्ञान केन्द्र , शुआट्स प्रयागराज के सभागार में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ सीकर राजस्थान से सीधा प्रसारण के.वी.के. के प्रयागराज में किया गया। पीएम किसान की 14वीं किस्त के रूप में 8.5 करोड से अधिक किसानों के खातें में 17.500 करोड से अधिक राशि का हस्तांतरण किया। इस कार्यक्रम में प्रभारी/संयुक्त प्रसार निदेशक डा0एस.डी.मेकार्टी के उपस्थिति में मुख्य अतिथि मि0 विमल कुमार (प्रधान) ग्राम- जूही, शंकरगढ थे। माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्वि केन्द्रों का राष्ट्र को समर्पण किया। यूरिया गोल्ड- सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारम्भ किया इसके अलावा राजस्थान में 3600 करोड से अधिक की लागत से 5 मेडिकल कालेजों का उद्घाटन और 7 मेडिकल कालेजों का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर स्वास्थ मंत्री श्री मनसुख मांडविया उपस्थित थे। इस सभागार में 56 महिलायें 26 कषक, 20 छात्र, 5 स्टेट अधिकारी तथा समस्त के.वी.के. के स्टाफ ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम में 121 लोगों ने सहभागिता की।

Related posts

Leave a Comment