थाना पुरामुफ्ती तथा पिपरी से जुड़े शहर पश्चिमी के लोगों को पुलिस कार्यो से आने वाले समय में प्रयागराज ही आना होगा-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
पंजाब में तेरह हजार करोड़ रुपए बिचौलियों की आमदनी है-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 6 जनवरी,2021।एमएसएमई,खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री मा0सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किसान सम्मान कल्याण मेले का फीता काटने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर प्राथमिक विद्यालय भगवतपुर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला/ गोष्ठी एवं प्रदर्शनी शुभारंभ किया, प्रदर्शनी में लगे स्टॉल कृषि यंत्र, मल्टी क्रॉप थ्रेसर,रोटावेटर,सीड ड्रिल, रीपर कंबाइंडर, धान बीज तथा भेड़ के ऊन और गंगाजल से निर्मित अगरबत्ती के साथ महिला समूह द्वारा निर्मित अचार मुरब्बा आदि सामग्रियों का निरीक्षण किया।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान को किसान रहने दो जाति और धर्म के नाम पर मत बांटो,किसान की उन्नति ही देश की प्रगति है। मगर विपक्ष चाहता है कि किसान को किसान नहीं रहने दो,जातियों और धर्म के नाम पर बांट दो। विपक्ष चाहता है कि मंडी में बिचौलियों के हाथों से ही किसान बेचे। मोदी और योगी चाहते हैं कि किसान सीधा मंडी में अपनी फसल को भेजें मंडी में लगने वाला शुल्क ढाई प्रतिशत से घटाकर 1% कर दिया है इससे किसानों को फायदा होगा। अभी तक किसान मंडी के अंदर नहीं जा पाता था और अपनी मेहनत की कमाई की फसल बिचौलियों के हाथों पर बीच में मजबूर था। पंजाब में तेरह हजार करोड़ रुपए बिचौलियों की आमदनी है, जिसमें कांग्रेस और अकाली नेता शामिल है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो सिलेंडर गैस के लिए सांसदों से कूपन लेने पड़ते थे। गैस सिलेंडर ब्लैक मिलते थे,लंबी-लंबी लाइने लगती थी, आम जनमानस की पहुंच से दूर था। आज भाजपा की सरकार में हर व्यक्ति गैस सिलेंडर ले सकता है सांसद की आवश्यकता नहीं पड़ती।अब मोदी जी ने उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन और चूल्हा दिया।
श्री सिंह ने कहा हर क्षेत्र में लोग व्यापार के लिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं,तो किसान क्यों नहीं ऑनलाइन कर सकता, किसान ऑनलाइन बेच और खरीद नहीं सकता। विपक्ष की मंशा है कि बिचौलियों के हाथों में रहे यही चलता रहे किसान आगे ना बढ़े किसान को दबा कर रखो। मगर मोदी जी ने कहा किसान ही देश का अन्नदाता है किसान खुशहाल होगा तो राष्ट्र भी खुशहाल होगा। स्वामीनाथन कमेटी कांग्रेस ने ही गठित किया था लेकिन 8 साल तक किसानों के हितों को दबा कर रखा गया था।जिससे किसान को उसकी फसल की उपज का सही लाभ न मिल सके केवल बिचौलियों के हाथों पर ही खिलौना बना रहे। मोदी जी ने खत्म कर किसानों को समृद्धशाली बनाने का प्रयास किया है। मेरे नाना स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था जिसका सूत्र था किसानों को जोड़ते हुए और उनके जीवन की कड़ी को मजबूती देना था उसमें जाति और धर्म नहीं आता है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रयागराज कृषि क्षेत्र में अव्वल है मेरे विधानसभा शहर पश्चिमी में एक भी एफपीओ नहीं है अगले 1 माह के अंदर एसपीओ का गठन हो जाएगा छोटे एवं 1 एकड़ से कम भूमि के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा नहीं कराता उसको सिर्फ एसपीओ के माध्यम से ही उपज का सही लाभ और बीमा मिल सकता है। किसान अनुबंध करता है तो फसल खराब हो तो भी फर्म को किसान को देना पड़ेगा और अगर नहीं देता है तो वह जेल के सलाखों के पीछे होगा। मोदी योगी जी के ही राज में ही एफपीओ से जुड़े हुए किसानों को ट्रैक्टर अनुदान में मिलता है पहले नहीं मिलता था। राइस मिल के लिए किसानों को नहीं जाना पड़ेगा अभी हमने राइस मल्टी क्रॉप थ्रेसर देखा है जो आप अपने घरों में ही चावल तैयार कर सकते हैं। महिलाओं ने गंगाजल से निर्मित अगरबत्ती एवं अचार बना करके अपने जीवन की आय को बढ़ाने के लिए सभा गीता दिया है मैं उन सभी को उनके सामग्रियों को अमेजॉन जैसी कंपनियों से जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं।
श्री सिंह ने कहा एक और सौगात जल्द होगा कि विधानसभा शहर पश्चिमी के लोगों को विकासखंड मिल गया, सौ बेड का अस्पताल बन रहा है,लेकिन पुलिस प्रशासन से जुड़े दिक्कत आने पर उन्हें कौशांबी जाना पड़ता था और अब थाना पुरामुफ्ती तथा पिपरी के लोगों को आने वाले समय में प्रयागराज ही जाना होगा कौशांबी जाने से मुक्ति मिलेगी, मा0 योगी ने प्रक्रिया शुरू कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए प्रोत्साहित किया और कहा आज आधुनिक युग मे किसानों को भी ऑनलाइन जुड़कर लाभ उठाने को प्रेरित किया।अपर निदेशक कृषि विनोद कुमार ने प्रयागराज में किसानों के हितों की रक्षा और सम्मान के साथ कृषि विभाग कार्यरत है।जनपद में किसानों को मिलने वाले सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पी डी इन्द्रकांत पाण्डेय ने किया। इससे पहले प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के अंतर्गत ब्रह्मदेव वीरेंद्र कुमार अमरेंद्र सिंह अशर्फीलाल को दो-दो हजार का डमी चेक ,अनिल कुमार 39,289 का मल्टीक्रॉप थ्रेसर, त्रिभुवन सिंह को रोटावेटर, ज्ञान सिंह और शहनूर बानो 28000 का सीडड्रिल तथा जरीब अहमद को रीपर कंबाइंडर 2,23,214 रुपए का प्रदान किया गया साथ ही महिला समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, अपर निदेशक कृषि विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर अश्वनी सिंह,संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी,उपायुक्त उद्योग एके चौरसिया मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव, रामलोचन साहू,कमलेश कुमार, ब्रह्मदेव,वीरेंद्र कुमार,अमरेंद्र सिंह, अशर्फीलाल, अनिल कुमार, त्रिभुवन सिंह,ज्ञान सिंह,शहनूर बानो, जरीब अहमद,रामजी शुक्ला,पवन शुक्ला, पवन मिश्रा, ज्ञान बाबू केसरवानी, दीनानाथ कुशवाहा,गौरव गुप्ता, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।