किसानों पर पुलिस की कार्रवाई को AAP नेता ने बताया जलियावालां कांड के समान, खट्टर को कहा जनरल डायर

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के अगले दिन सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तुलना ब्रिटिश जनरल रेजिनाल्ड डायर से की। हरियाणा पुलिस ने रविवार शाम को रेवाड़ी जिले के मसानी बैराज पर दिल्ली की ओर मार्च करते प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिये उसपर आंसू गैस के गोले छोड़े थे।चड्ढा ने कहा, मुझे वह दिन याद आ गया जब 13 अप्रैल 1919 को जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में एकत्रित हुए निर्दोष लोगों के समूह पर गोली चलाने का आदेश दिया था। आप नेता ने जलियांवाला बाग नरसंहार के लिये जिम्मेदार ब्रिटिश जनरल रेजिनाल्ड डायर की ओर इशारा करते हुए कहा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हमारे किसान भाइयों पर आंसू गैस छोड़ने, उनपर गोलियां चलाने और लाठीचार्ज करने का आदेश दिया। मेरा मानना है कि उनकी कार्रवाई की तुलना केवल क्रूर जनरल डायर की कार्रवाई से ही की जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment