अविनाश मिश्र
प्रयागराज ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल के जन्मदिन के अवसर पर 9 करोड़ किसानो को अट्ठारह हजार करोड़ रुपए निर्गत करने वाले किसान महासम्मेलन में भगवतपुर ब्लॉक में उपस्थित हजारों की संख्या में आए किसान बहनों भाइयों को संबोधित करते हुए, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने सर्वप्रथम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि आज सारा देश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के मार्गदर्शन पर चलकर देश के गरीब किसानों को उनके उपज का पूरा मूल्य मिले और उनको सभी प्रकार की सुविधाएं मिले इसके लिए वह दिन रात काम कर रहे हैं और आगे कहा कि अगर पूर्व के सरकारों ने गरीब किसानों के लिए कार्य किया होता तो उन्हें गरीबी का दंश नहीं झेलना पड़ता आज भी देश के अंदर 80% गरीब किसान गरीबी का दंश झेल रहा है ऐसे गरीब किसानों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि विधेयक इस देश में लाया है जिससे कि देश के गरीब किसानों की उपज का उनका पूरा मूल्य मिल सके और उनकी आर्थिक व्यवस्था सुधर सके क्योंकि माननीय नरेंद्र मोदी जी का जो सपना है इस देश को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर के और वह तब तक संभव नहीं होगा जब तक देश का गरीब किसान आत्मनिर्भर नहीं हो जाता मजबूत नहीं हो जाता और आगे कहा कि एक समय ऐसा था गरीब किसानों के बैंक में खाते नहीं थे माननीय मोदी जी ने देश के गरीब किसानों को जनधन योजना के माध्यम से बैंक में खाता खुलवाने का काम किया और सिर्फ खाते ही नहीं उनके आर्थिक सहयोग के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना ₹6000 देने का भी काम कर रही है जो आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा अट्ठारह हजार करोड़ रुपए इस देश के नौ करोड़ गरीब किसानों को दिया जाएगा और फसल बीमा योजना के तहत फसलों के नुकसान की भरपाई करने का भी कार्य कर रही है इतना ही नहीं जो किसान अभी तक अपने खेतों पर काम कर रहे थे उनका उनके पास कोई दस्तावेज ना होने के कारण उनका कोई स्वामित्व नहीं था ऐसे में उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत देश के किसानों को स्वामित्व प्रदान करने का काम किया और आगे कहा कि एक समय ऐसा था कि सिंचाई के लिए पानी को तरसते थे हमारे गरीब किसान भाई लेकिन आज केंद्र सरकार के द्वारा हर खेतों पर सिंचाई उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है
और आगे उन्होंने कहा कि देश के किसानों के अंदर भ्रम फैलाकर कृषि विधेयक को लेकर वही लोग विरोध कर रहे हैं जिनको अपनी दुकानें बंद होने की चिंता सता रही है और इस आंदोलन के नाम पर देश के गरीब किसानों के भविष्य के साथ छल कर रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि देश का किसान मजबूत हो उन्हें पता है कि देश का किसान जब मजबूत हो जाएगा तो हमारी राजनैतिक दुकान बंद हो जाएगी और आगे कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस के लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं उन्हें किसान के दुख और दर्द से कुछ लेना देना नहीं है ऐसे में उपस्थित सभी किसान भाइयों से हमारा निवेदन है आप इन विपक्ष के द्वारा रचाए गए कुचक्र की साजिश को समझते हुए इन सभी को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करिए और नरेंद्र मोदी को और अपना आशीर्वाद देते हुए शक्ति प्रदान करने की कृपा करें
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी एवं संचालन दीनानाथ कुशवाहा ने किया
इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से
डॉ कृतिका अग्रवाल ललन सिंह पटेल राजू राय रामलोचन साहू राजेश केसरवानी अभिषेक सोनकर आयुष अग्रहरी एवं गंगा पट्टी जमुना पट्टी मंडल के एवं ब्लाक स्तर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।