किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब

प्रयागराज। मोहसिन अली के अर्धशतक (93 रन, 96 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने ईश्वर शरण क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराकर चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया।
दौलत हुसैन मैदान पर सोमवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 184 रन (मोहसिन अली 93, शुभ शर्मा व कुलदीप मिश्र तीन-तीन विकेट) बनाकर ईश्वर शरण क्लब को 29 ओवर में 178 रन (मनु राजा 39, बृजेंद्र त्रिपाठी 29, रोहित मधवार 25, अजय यादव व अमन मिश्र तीन-तीन विकेट) पर समेट दिया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता परवेज अख्तर अंसारी एवं विशिष्ट अतिथि हसन जाफरी ने पुरस्कार वितरित किये। मोहसिन को मैन ऑफ दि मैच, दीपेंद्र शर्मा बेस्ट बैट्समैन, हिमांशु द्विवेदी बेस्ट बॉलर, जितेंद्र बेस्ट फील्डर, तन्मय मालवीय बेस्ट विकेटकीपर, मो. तैमूर बेस्ट ऑलराउंडर एवं राहुल राजपाल को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। मैच में मो. नबी व अरुण कुमार ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की। संचालन क्रिकेट कोच मो. रिजवान ने किया।
इस मौके पर मो. शहाब, शाहिद अस्करी, कलीम अख्तर, जहीर अब्बास, मसरूर अहमद, इश्तियाक अली आदि मौजूद ऊ।

Related posts

Leave a Comment