किशोरी लाल की जीत में कुणाल और राहुल चमके

प्रयागराज। कुणाल मिश्र की अचूक गेंदबाजी (10-2-27-4) और राहुल के अर्धशतक (69 नाबाद, 38 गेंद, 13 चौके, दो छक्के) के दम पर किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराकर सेंट पीटर्स कप वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच में जवाहरलाल नेहरू क्लब ने 32.5 ओवर में 147 रन (अनिकेत सिंह 38, शिवम यादव 27, कुणाल मिश्र 4/27, अक्षत पांडेय 3/42, अजय प्रताप सिंह 2/22) बनाये। जवाब में किशोरी लाल क्लब ने 16.1 ओवर में दो विकेट पर 148 रन (राहुल 69 नाबाद, अभिषेक चतुर्वेदी 32, कृष्णा तिवारी 21 अविजित, सूर्यांश शुक्ल 2/62 ) बना लिए।

Related posts

Leave a Comment