किशोरी लाल अकादमी को पूरे अंक

प्रयागराज। किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी ने सेंट जोसेफ क्रिकेट अकादमी को दस विकेट से हराकर सेंट जांस ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।
सेंट जांस अकादमी मैदान पर सोमवार को खेले गये मैच में सेंट जोसेफ अकादमी ने 14.2 ओवर में 53 रन (देवदीप 08, अतिरिक्त 23, कुनाल मिश्र 3/11, जयेश 3/14, कुमुद दुबे 2/25) बनाये। जवाब में किशोरी लाल अकादमी ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोये 57 रन बना लिये। प्रांजल मिश्र 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related posts

Leave a Comment