किशोरी के साथ मारपीट व छेडछाड की तहरीर, जांच के निर्देश

प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के कोहरचका देवली निवासी हिम्मत सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने गुरूवार को पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उन्नींस मार्च को सुबह सात बजे गांव के लाल साहब सिंह व संतोष सिंह ने एकराय होकर उसके दरवाजे आ गये और गालीगलौज करने लगे। दरवाजे पर मौजूद उसकी चौदह वर्षीया बेटी सोनी सिंह तसला लिये खेती के लिए जा रही थी। विरोध करने पर आरोपियो ने किशोरी को गालियां देते हुए बदनीयती से धक्का देकर गिरा दिया। पीडिता ने शोर मचाया तो दोनो आरोपियो ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी और घर मे घुसकर जानलेवा धमकी देते हुए गृहस्थी के सामान भी तोडकर नष्ट कर दिये। तहरीर पर कोतवाल राकेश भारती ने लीलापुर चौकी प्रभारी अमित सिंह को घटना की जांच कर आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश भी दिये है। 

Related posts

Leave a Comment