किशोरी के अपहरण को लेकर चार के खिलाफ केस

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की सोलह वर्षीया किशोरी के अपहरण को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडित पिता ने थाने मे दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती शनिवार की शाम सात बजे उसकी पुत्री को गांव के ही सूचित वर्मा, राजकुमार तथा अजय व दशरथ बहलाफुसलाकर भगा ले गये। पहाडपुर के पूरे रूप निवासी जयसिंह वर्मा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि आरोपियो के बहकावे पर किशोरी अपने साथ घर से ढाई हजार नकद व सोने का दो मंगलसूत्र समेत चांदी व सोने के जेवरात भी अपने साथ उठा ले गयी है। 

Related posts

Leave a Comment