प्रयागराज। किन्नर अखाडा प्रयागराज के संतों और शिष्यों ने महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि के नेतृत्व में सोमवार को माघ मेले के दूसरे मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान किया। उन्होंने विधि विधान से मा गंगा, तीर्थराज प्रयाग और भगवान वेणीमाधव का
पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पूजन कर मा गंगा से कोविड से शीध्र पूरे विश्व की खत्म होने और जनजीवन सामान्य होने की मांग की जिससे भयावह स्थिति खत्म हो सके। उन्होंने बताया कि किन्नर अखाडा मे पूजन-हवन, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रम माघी पूर्णिमा तक चलेगा। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि किन्नर अखाडा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी महराज माघ मेला मे लगे शिविर में 20 जनवरी को आ रहे है। गंगा स्नान के दौरान किन्नर वेलफेयर वोर्ड की प्रयागराज की सदस्य महंत वैष्णवीनंद गिरि, महंत राधिका, राहुल सहित अन्य लोग थे।