किन्नर महामंडलेश्वर ने महिलाओं को करवा चौथ मेले में दिया सदा सुहागिन का आशीर्वाद

प्रयागराज। जिला महिला व्यापार मंडल व पूनम सैलून  की ओर से  अशोकनगर मैं करवाचौथ मेले का आयोजन  किया गया । मेले में  मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंदगिरी महराज थी। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद महराज ने
 दीप प्रज्वलित कर करवा चौथ मेले का शुभारंभ किया। किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि ने  मेले में आई सभी  सुहागिनी महिलाओं को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी से सनातन धर्म को और मजबूत करने एवं बच्चों को संस्कार देने की बात कही। इस मेले में महिलाओं ने मेहंदी लगवाई और मेले में लगे हुए स्टालों से विभिन्न ज्वेलरी, कॉस्मेटिक ड्रेसेस और साज सज्जा के सामानो को खरीदारी भी किया। इस दौरान किन्नर अखाड़ा की महंत वैष्णवी नंद गिरि, राधिका, महिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन महामंत्री श्रीमती पल्लवी अरोरा पूनम सैलून से पूनम,किन्नर अखाड़े से माता वैष्णवी ,श्रीमती गरिमा बजाज, श्रीमती शैली, श्रीमती राधिका बाहरी,श्रीमती नीरू खन्ना, प्रभा,श्रीमती मीनाक्षी घोष,रिशु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment