प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर टीना मां ने असहाय व मजबूर लोगों की मदद के लिये पुनः सड़कों पर उतरी।
जल संस्थान, बाई का बाग के कर्मचारियों तिवारी, राजेश, विनोद सिंह व नीरज गुप्ता के सहयोग से किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर टीना मां ने बाई का बाग, रामबाग, बैरहना, कीटगंज, कोठापारचा क्षेत्रों में पैदल घूम घूम कर भूखे व असहाय लोगों विशेष तौर से दिहाड़ी मजदूर वर्ग को खाना खिलाया जो यहाँ लाकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा पाया है और यहाँ फंस गया है। उन्होंने उनको हिम्मत व हौसला दिया कि परेशानी का यह समय बहुत जल्द ही कट जायेगा। टीना माँ ने कहा कि आगामी एक सप्ताह तक भोजन बंटवाने का यह कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेगा। इस पूरे कार्यक्रम में समर्पित ट्रस्ट के अध्यक्ष नाजिम अंसारी ने भी सहयोग प्रदान किया।