प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज बुधवार को मुम्बई से चलकर प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र के ओल्ड जीटी रोड-संगम लोवर स्थित चैराहे पर लगे शिविर में शाम छह बजे पहुंची।
उन्होंने जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती और जूना अखाड़ा के संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महराज से मौजगिरि मंदिर में भेंट मुलाकात किया। इस दौरान कुम्भ मेला हरिद्वार सहित अन्य पर विस्तार से चर्चा हुई। देर शाम अखिल भारतीय दण्ड सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान हरिद्वार कुम्भ मेले की तैयारियों और सनातन धर्म के विविध पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान तक शिविर में रहेंगे।
इसके पूर्व किन्नर अखाडा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि, पीठाधीश्वर मोना मां, महेश्वरानंद गिरि (छोटी गुरु) और गोरखपुर की किरन नंद गिरि सहित अन्य लोगों ने एयरपोर्ट बमरौली पर उनका भव्य स्वागत किया।