प्रयागराज । किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नाथ त्रिपाठी महाराज का माघ मेला क्षेत्र में ओल्ड जीटी रोड – संगम लोवर चौराहे पर लगे शिविर में आगमन शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे होगा। शिविर का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री / जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरि गिरी महाराज और किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज करेंगे। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि शिविर में माघी पूर्णिमा तक कथा, प्रवचन , पूजन हवन, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के लिए और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम किन्नर अखाड़ा के शिष्य प्रस्तुत करेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरी ने बताया कि किन्नर अखाड़ा के सभी महामंडलेश्वर , मंडलेश्वर, महंत, पीठाधीश्वर सहित बड़ी संख्या में शिष्य ओल्ड जीटी रोड / संगम लोवर चौराहे पर लगे शिविर में रहेंगे। यह लोग गंगा स्नान के पश्चात पूजन अर्चन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरी ने बताया कि शिविर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी लोगों को मास्क और सेनेटराइज दिया जाएगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...