प्रयागराज। उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने माघ मेले के प्रथम मुख्य स्नान पर्व पर पौष पूर्णिमा पर बडी संख्या में शिष्यों सहित ओल्ड जीटी रोड स्थित गंगा के घाट पर सुबह मां गंगा में स्नान किया। उन्होंने स्नान के बाद विधि-विधान से भगवान वेणी माधव, तीर्थराज प्रयाग, मां गंगा, मा यमुना और मा सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने इस दौरान तीर्थराज प्रयाग में मा गंगा ,मा यमुना और मा सरस्वती से विश्व कल्याण की कामना, लोगों की उन्नत की कामना किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व बीमारियों से जूझ रहा है ऐसे में मां गंगा,मा यमुना, मां सरस्वती, तीर्थराज प्रयाग और भगवान बेणी माधव सभी की रक्षा करते हुए लोगों को परिवार सहित उन्नति के पथ पर ले जाएं। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कम समय में माघ मेला की तैयारियां के पूरा होने पर प्रदेश सरकार, माघ मेला अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में माघ मेले की सभी तैयारियां अधिकारियों ने दिन-रात एक करके पूरा कर लिया है इससे देश के कोने / कोने से आने वाले लाखों कल्पवासियों को सुविधाएं हो रही है और सभी को बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं भी मिल रही है। गंगा स्नान करने वालों में किन्नर अखाड़ा की नैना, शोभा, शिवानी, राधिका, मनीषा सहित बड़ी संख्या में शिष्य थे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...