किन्नरों के लिए डफरिन अस्पताल में पांच बेड का शुभारंभ आज से

प्रयागराज। प्रदेश सरकार की पहल पर किन्नरों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार के लिए प्रयागराज के डफरिन अस्पताल में गुरुवार से पांच बेड की व्यवस्था होने जा रही है। इसका शुभारंभ किन्नर कल्याण बोर्ड उप्र की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी अपराहन तीन बजे से करेंगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल की एसआईसी डॉ नीता का आज फोन आया था और उन्होंने गुरुवार अपराहन 3:00 बजे किन्नरों के उपचार के लिए अस्पताल में 5 बेड के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया है।  किन्नर बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से यह सुविधा प्रदेश के किसी भी अस्पताल में पहली बार होने जा रही है। उन्होंने बताया कि किन्नरों को सभी योजनाओं का लाभ , उनके स्वास्थ्य की जांच और दवाई देने सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ  देने का निर्देश हुआ है लेकिन इसका पूरी तरह से प्रशासनिक स्तर पर अमलीजामा नहीं पहनाया गया है जिससे किन्नरों को  सुविधाओं की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिलों में अफसरों के साथ होने वाली बैठक में बार-बार निर्देश दिया जा रहा है कि किन्नरो का पहचान पत्र बनाया जाये और उनको सभी योजनाओं का लाभ दिया जाये।

Related posts

Leave a Comment