किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी क्वीन कैमिला की तरफ अंडा फेंकने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्क शहर में एक पारंपरिक समारोह मं शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने उनकी तरफ अंडा फेंका।
किंग चार्ल्स उत्तरी इंग्लैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस घटना में उनको और उनकी पत्नी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए राजा बने हैं।
महारानी एलिजाबेथ की एक प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे राजा
किंग चार्ल्स और पत्नी कैमिला के साथ अपनी दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की एक प्रतिमा का अनावरण करने के लिए उत्तरी इंग्लैंड में थे। इस दौरान व्यक्ति ने अंडे फेंकें और चिल्लाया कि यह देश गुलामों के खून पर बना है। हालांकि इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा वे आगे बढ़ गए। वहीं वीडियो में आवाज भी सुना जा सकता है कि भीड़ “गॉड सेव द किंग” के नारे लगा रही है और अंडे फेंकने वाले को लोग “शेम ऑन यू” कह रहे हैं।